राजनांदगांव : एसपी ने की कार्रवाई, थाना प्रभारी हुए लाइन अटैच…

राजनांदगांव, 18 नवंबर। मानपुर आबकारी चेकपोस्ट में दो युवकों को पीटने और थाना में यातना दिए जाने के आरोप में घिरे मदनवाड़ा थाना प्रभारी शशांक पौराणिक और खड़ग़ांव थाना प्रभारी हेमवंत चंद्राकर को हटा दिया गया है। दोनों को पुलिस लाइन में अटैच किया गया है। लाइन हाजिर किए जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है। एसपी डी. श्रवण ने मानपुर एएसपी पुपलेश पात्रे और एसडीओपी हरीश पाटिल के प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर दोनों को लाइन अटैच किया है।

Advertisements

मिली जानकारी के मुताबिक युवकों को पीटने के मामले में दोनों थाना प्रभारियों के खिलाफ मानपुर बंद भी रहा। इस मामले में मानपुर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अजीत राजपूत और एक एएसआई को दो दिन पहले थाना से हटाया गया है। इस कार्रवाई के बावजूद मानपुर के बाशिदें थाना प्रभारियों पर कड़ी कार्रवाई करने का दबाव बनाए हुए थे। बुधवार देर शाम को दोनों थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक मदनवाड़ा में सुरेश नेताम को प्रभारी बनाया गया है। हालांकि खडग़ांव में अब तक नई पदस्थापना नहीं की गई है। एसपी के सख्त रूख से महकमे में खलबली मच गई है।