राजनांदगांव : ऑल इंडिया कबड्डी टूर्नामेंट में राजनांदगांव की महिला कबड्डी टीम प्रथम स्थान पर…

राजनांदगांव, दिसंबर। ऑल इंडिया कबड्डी टूर्नामेंट बागबाहरा छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव महिला कबड्डी की टीम ने विजय श्री हासिल की। इस टूर्नामेंट में उसने उड़ीसा की दो टीमों, छत्तीसगढ़ प्रगति क्लब रायपुर को क्वार्टर फाइनल में, पेंड्रा गौरला क्लब को सेमीफाइनल में एवं ग्वालियर की टीम को फाइनल में परास्त किया और एक तरफा लीड लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Advertisements

इस टीम में कप्तान की भूमिका सुमन उर्वशा एवं रेडर की भूमिका में पूनम चंद्रवंशी एवं ब्लॉकर कैचर की भूमिका में सरस्वती निर्मलकर ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ऐसे तो पूरी टीम ने अच्छा तालमेल बिठाकर खेला और प्रथम स्थान 32 अंकों के अंतर से मध्य प्रदेश की ग्लवालियर जिले की टीम को एक तरफा हराकर मैच को अपने नाम कर लिया। बागबाहरा के दर्शकों ने राजनांदगांव की टीम का खूब समर्थन किया।


इसके पहले भी हुए टूर्नामेंटों में राजनांदगांव की टीम प्रथम स्थान पर रही। 2021 में राजनांदगांव की टीम एक भी टूर्नामेंट नहीं हारी है। उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में भी यह क्रम जारी रहेगा। यही टीम हेमचंद विश्व विद्यालय की टीम से खेलते हुए आल इंडिया यूनिवर्सिटीज टॅर्नामेंट की लिए भी चयनित हुई है।