राजनांदगांव : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने खैरागढ़ उप निर्वाचन की तैयारी के संबंध में खैरागढ़ में बीएलओ की ली बैठक…

  • मतदातााओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क सहित अन्य व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

राजनांदगांव – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन 2022 की तैयारी संबंध में खैरागढ़ में बीएलओ की बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था होनी चाहिए।

Advertisements

इसके लिए सभी तैयारी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में शुद्धता होनी चाहिए। सभी बीएलओ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें तथा आवश्यक सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्पडेस्क बनाई जाए, जिससे मतदाताओं को जानकारी लेने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं को चिन्हांकित किया गया है। वे मतदान केन्द्रों में मतदान करने पहुंचने की स्थिति में है या नहीं यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ऐसे मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र तक पहुंचाने आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए सभी व्यवस्था होनी चाहिए। मतदान केन्द्रों में रैम्प, पेयजल, पर्याप्त रोशनी, छाव, हेल्प डेस्क, शौचालय, मतदान केन्द्रों में पहुंचने के संकेतक, दिव्यांगों एवं बुजुर्गों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर सहित अन्य सभी सुविधाएं सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों में आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध रहें। बैठक में एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी खैरागढ़ श्री लवकेश धु्रव, नायब तहसीलदार सुश्री मनीषा देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।