– अवैध शराब परिवहन, भंडारण, विक्रय पर करें कड़ी कार्रवाई
– झोलाछाप डॉक्टरों की अब खैर नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई
– छात्रावास, आश्रमों का करें आकस्मिक निरीक्षण, गतिविधियों पर रखें पैनी नजर
मोहला 26 नवंबर 2024। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कानून व्यवस्था से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर जिला के संपूर्ण सीमा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के अंदर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारीगण संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी स्थिति जिससे कानून व्यवस्था का उल्लंघन होने की आशंका निर्मित हो, वहां सतर्कता से कार्य करते हुए स्थिति नियंत्रण में रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक पहल करें।
पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था का उल्लंघन होने एवं अप्रिय स्थिति निर्मित होने में मुख्य रूप से अवैध शराब मुख्य कारण होता है। उन्होंने जिले के सीमा क्षेत्र के अंदर सभी प्रकार के अवैध शराब के भंडारण, परिवहन और विक्रय पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने पुलिस, राजस्व, आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा महाराष्ट्र सीमा से होकर आने वाले अवैध शराब पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने जिले के अंतर्गत शराब का अवैध व्यापार करने वाले कोचियों का नाम पता की सूची प्रत्येक थाना स्तर पर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन के लिए अनुशासित होना अति अनिवार्य है। उन्होंने स्कूल, कॉलेज एवं छात्रावास आश्रम के आसपास नशीले दवाइयां एवं पदार्थ के विक्रय पर नजर रखते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। स्कूली बच्चों के द्वारा नशीली दवाइयां के सेवन पर रोक लगाने के लिए शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग, राजस्व विभाग और औषधि प्रशासन विभाग को संयुक्त रूप से जनजागरूकता सेमिनार का आयोजन कर इसके दुष्प्रभाव से अवगत कराने निर्देशित किया गया है।
बैठक में जिले के मुख्य मार्ग, चौक चौराहे, सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने पर कड़ी कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है। अन्य नशीले पदार्थ जैसे गांजा सहित अन्य नशीले सामग्रियों के विक्रेताओं पर कार्रवाई करने कहा गया है।
कलेक्टर ने सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए सड़क पर घुमंतू जानवरों के धर पकड़ की कार्रवाई के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्य योजना तैयार कर इस दिशा में कार्यवाही करने कहा है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा जिले में उपचार के नाम पर आमजनों से की जा रही ठगी पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने जिले भर में अवैध रूप से संचालित चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने महाराष्ट्र की सीमा एवं अन्य राज्य से धान के परिवहन पर सीमा क्षेत्र पर नजर रखने और जांच उपरांत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में संचालित सभी छात्रावास, आश्रमों का सतत रूप से निरीक्षण करें। उन्होंने यहां संचालित गतिविधियों पर नजर रखने कहा है। छात्रावास आश्रमों में महिला चौकीदारों की नियुक्ति करने, समय-समय पर गुड टच, बेड टच की जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सड़क के किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करें।
अवैध कब्जा व अतिक्रमण युक्त शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करें। ऐसे शासकीय भूमि को शासकीय प्रयोजन के लिए उपयोग में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि को गलत तरीके से विक्रय होने की शिकायत पाए जाने पर संबंधित राजस्व अधिकारी के विरुद्ध जवाबदारी तय की जाएगी। बैठक में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, लोक निर्माण विभाग, औषधि प्रशासन विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।