राजनांदगांव : कलेक्टर ने ग्राम सहसपुर में टीबी लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर रहे मेडिकल टीम के कार्यों का किया निरीक्षण…

मेडिकल टीम द्वारा घर-घर जाकर की जा रही टीबी लक्षण वाले व्यक्ति की पहचान

Advertisements

राजनांदगांव – कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम सहसपुर में सर्वे कर टीबी के लक्षणों वाले व्यक्तियों की पहचान कर रहे मेडिकल टीम के कार्यों का निरीक्षण किया। सर्वे करने वाली टीम द्वारा चिन्हांकित किए गए प्रत्येक ग्रामों में घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी लेकर पूर्व टीबी मरीजों, वर्तमान में टीबी की दवा खा रहे एवं टीबी के संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है एवं क्षय रोग के लक्षणों वाले संभावित टीबी मरीजों का सैंपल एकत्रित कर उसे उसी दिन उसे ट्रूनॉट लैब के माध्यम से जांच का कार्य कराया जा रहा है। इन ग्राम में टीबी के लक्षण वाले मरीज के न मिलने पर टीम के द्वारा समीप के ग्रामों में सर्वे का कार्य किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि टीबी रोग नियत्रंण की दिशा में बेहतर कार्य के लिए राजनांदगांव जिले को सब नेशनल सर्टिफिकेशन अवार्ड हेतु नामांकित किया गया है। इस हेतु सेन्ट्रल टी.बी. डिवीजन की टीम द्वारा जिले के टीबी कार्यक्रम की उपलब्धियों का आंकलन किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी लेकर टीबी के संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम खैरागढ़ श्री लवकेश धु्रव, जनपद सीईओ खैरागढ़ रोशनी भगत, तहसीलदार श्री प्रीतम साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।