राजनांदगांव : कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को प्रदान किया व्हीलचेयर, ट्रायसायकल एवं बैसाखी…

राजनांदगांव 14 मार्च 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, ट्रायसायकल एवं बैसाखी प्रदान किया। समाज कल्याण विभाग की योजनांतर्गत ग्राम तुमड़ीलेवा के श्री ग्यानेश्वर पटेल को व्हीलचेयर,

Advertisements

ग्राम मुंजालकसा के श्री मदनलाल साहू को ट्राययायकल, ग्राम ईरा की श्रीमती पुन्नी बाई बंजारे को बैसाखी एवं ग्राम गोपालपुर के श्री यशवंत कुमार को ट्रायसायकल व बैसाखी प्रदान किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।