राजनांदगांव 12 अप्रैल 2021कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज सोमनी स्थित रामा गैस प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में कोरोना संक्रमित मरीजों को आपातकालीन स्थिति में ऑक्सीजन की आवश्यकता हो रही है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है और गंभीर लक्षण के मरीजों के लिए ऑक्सीजन अपरिहार्य है।

ऐसी परिस्थिति में हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सतत आपूर्ति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर रामा गैस सोमनी प्लांट के श्री नीरज तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 600 सिलेण्डर की आपूर्ति की जा रही है। जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास रहेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम श्री मुकेश रावटे, रामा गैस सोमनी प्लांट के श्री करण तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।










































