राजनांदगांव : कलेक्टर ने ली जल जीवन मिशन अंतर्गत कान्ट्रेक्टर्स की बैठक…

– 1 वर्ष से कार्य बंद रखने वाले ठेकेदारों को 15 दिवस की समय अवधि के भीतर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश

Advertisements

राजनांदगांव 22 अगस्त 2024। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य करने वाले कान्ट्रेक्टर्स की बैठक आयोजित की गई।

 बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य करने वाले ठेकेदार उपस्थित हुए। कलेक्टर ने 4 माह से अधिक समय से कार्य को बंद करने वाले ठेकेदारों से चर्चा की। उन्होंने विगत 1 वर्ष से कार्य बंद रखने वाले ठेकेदारों को 15 दिवस की समय अवधि के भीतर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य प्रारंभ नहीं करने पर अनुबंध को निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। 

जिन ठेकेदारों ने टंकी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया है, उन्हें 1 से डेढ़ माह में पूर्ण कर टंकी के माध्यम से पेयजल सप्लाई चालू करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन अंतर्गत आबंटित सभी कार्यों को दिसंबर 2024 तक पूर्ण करने कहा। 

कलेक्टर ने ठेकेदारों को आबंटित कार्यों को शीघ्र एवं गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि बिल भुगतान में विलम्ब न हो। बैठक में पीएचई विभाग की प्रभारी कार्यपालन अभियंता सुश्री प्रिया सोनी, सहायक अभियंता सुश्री पलक कोठारी, विभागीय उप अभियंताओं सहित जिला प्रभारी क्रेडा विभाग सुश्री पूर्णिमा गुप्ता एवं अन्य अधिकारी व ठेकेदार उपस्थित रहे।