राजनांदगांव : कलेक्टर ने शासकीय सेवकों वेतनवृद्धि, क्रमोन्नति, पदोन्नति, ग्रेच्युटी, जीपीएफ एवं पेंशन के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश….

जिले के विभिन्न संघ एवं संगठनों की समस्याओं का निराकरण के संबंध में हुई चर्चा

Advertisements

परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न


राजनांदगांव कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध जिले के विभिन्न संघ एवं संगठनों की समस्याओं का निराकरण के संबंध में परामर्शदात्री समिति की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय सेवा में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एक ही प्रक्रिया से गुजरते हैं। इनके वेतनवृद्धि, क्रमोन्नति, पदोन्नति, ग्रेच्युटी एवं पेंशन जैसे प्रकरण के लिए किसी को भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि सभी अधिकार एवं कर्मचारी ईमानदारी से कार्य करें।

पेंशन, जीपीएफ की राशि के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है इसमें सुधार करने की दिशा में कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा विभाग में समस्याओं को दूर करने के लिए आमूलचूल परिवर्तन करने की जरूरत है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को कर्मचारियों के कल्याण के लिए सहायक संचालक शिक्षा को दायित्व सौंपने के निर्देश दिए एवं 15 दिन में प्रकरणों का निराकरण करने के लिए कहा। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर डॉ. दीप्ति वर्मा को इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी के वेतनमान, क्रमोन्नति, पदोन्नति समय पर होना चाहिए।

कलेक्टर ने कहा कि शासकीय सेवकों की समस्याओं का समुचित निराकरण किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सेवा पुस्तिका संधारण, जीपीएफ अग्रिम, प्रतिमाह वेतन पर्ची, कर्मचारियों की पदोन्नति के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने पटवारी प्रतिनिधि से कहा कि पटवारी आम जनता से प्रत्यक्ष तौर पर जुड़े होते हैं। आम जनता को राहत दिलाने के लिए ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक कार्य करें। सामान्यत: यह देखा गया है कि तहसीलदार न्यायालय में पटवारी प्रतिवेदन लंबित होने की वजह से प्रकरणों का निराकरण नहीं हो पाता है।

समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कलेक्टर से विभिन्न संघ एवं संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं साझा की।
इस अवसर पर बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचआर सोम, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन राजनांदगाव डॉ. केएल टाण्डेकर (जिला संयोजक) एवं जिला सचिव श्री सतीश ब्यौहारे, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ श्री पूरन लाल साहू एवं जिला सचिव श्री रविकांत यादव, जिला अध्यक्ष प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ छत्तीसगढ़ श्री बीएस मंडावी, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अजाक्स श्री सीएल चंद्रवंशी एवं जिला सचिव श्री सिद्धार्थ चौरे, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अपाक्स श्री पीएल साहू, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघुवेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ श्री हरीशचंद्र यादव एवं जिला सचिव श्री शिव कुमार वैष्णव, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वाहन चालक कर्मचारी संघ श्री रफीक खान एवं जिला सचिव श्री राम कुमार चंद्राकर, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं बहुद्देशीय कर्मचारी संघ श्री संतोष चौहान एवं जिला सचिव श्री सुनील वर्मा, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ श्री लेखराम माट्रा एवं जिला सचिव श्री हेमन्त सलामे, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ श्री भीषम ठाकुर एवं

जिला सचिव श्री हेमन्त कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी संघ श्री सुदेश यादव एवं जिला सचिव श्री महेश सिन्हा, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ सुश्री गीता जुरेशिया एवं जिला सचिव श्री सुरेश कुमार दामले, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन श्री मुकुल साव एवं जिला सचिव श्री पीआर झाडे, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ संघ डॉ. बीपी चंद्राकर, जिला अध्यक्ष कमचारी कल्याण संघ (क्षेत्रीय परिषद) श्री उपेन्द्र रामटेके एवं जिला सचिव श्रीमती मंजू मरावी, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ श्री अरूण देवांगन एवं जिला सचिव श्री हरीश भाटिया, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस श्री शिव देवांगन,

जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ श्री अजीत दुबे एवं जिला सचिव श्री सुनील पटले, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ श्री संजय सिंह एवं जिला सचिव श्री संजय तिवारी, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन श्री राघवेन्द्र सिंह एवं जिला सचिव श्री संतोष बिनवार, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ श्री रामनारायण सिंह बघेल एवं जिला सचिव श्री महेश यादव, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी संघ श्री उत्तम फदियाल एवं जिला सचिव श्री यशवन्त सिन्हा, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ श्री महेश साहू उपस्थित थे।