राजनांदगांव 26 जनवरी 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं परिवहन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सुधीर सोनी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं शिल्पा अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।