राजनांदगांव: कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री के पुतले को नाले में बहाने का किया प्रयास…


राजनांदगांव- अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी के ट्यूटर एकाउन्ट को बंद किये जाने से नाराज एन एस यू आई के कार्यकर्ताओ ने शहर के बसंतपूर क्षेत्र मे केन्द्रीय मंत्री का पूतला गंदे नाले मे बहाने का प्रयास किया है ।और केन्द्र सरकार पर विपक्ष की आवाज को बंद करने का आरोप लागाया है ।

Advertisements

केन्द्र सरकार व्दारा विपक्ष की आवाज को बंद करने का आरोप लगाते हुए एन एस यू आई के कार्यकर्ताओ ने राजनांदगांवा शहर के बसंतपूर क्षेत्र मे केन्द्रीय मंत्री का पूतला गंदे नाले के पानी मे बहाने का प्रयास किया है हालाकि पुलिस ने एन एस यू आई के कार्यकर्ताओ के हाथ से केन्द्रीय मंत्री का पूतला छिना है और सुरक्षित रखा है ।

दरअसल केन्द्रीय आई टी विभाग ने अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी का ट्यूटर एकाउन्ट पर पाबंदी लगा दी है जिससे एन एस यू आई कार्यकर्ता नाराज हो गये है ।नाराज एन एस यू आई के कार्यकर्ताओ ने विपक्ष का आवाज बंद करने की साजिश का आरोप लगाते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और केन्द्रीय मंत्री का पूतला गंदे नाली के पानी मे बहाने का प्रयास किया है ।

शहर के बसंतपूर क्षेत्र मे एन एस यू आई के कार्यकर्ता बडी संख्या मे पहुचे थे और काग्रेस के राष्ट्रीय पूर्व आध्यक्ष का ट्यूटर एकाउन्ट चालू करने की मांग की है । काग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी ने एक रेप पीडित बालिका के लिए न्याय की मांग अपने ट्यूटर एकाउन्ट मे पोस्ट किया था।

सहयोगी पत्रकार- हफीज खान, राजनांदगांव।