राजनांदगांव: कांग्रेस के युवाओं द्वारा महंगाई के विरोध में अजब नारों के साथ गजब प्रदर्शन…

राजनांदगांव 11 जून 2021- AICC के निर्देशानुसार पेट्रोल डीजल के बढ़ते कीमत के विरोध में राजनांदगांव कांग्रेस के युवाओं ने पेट्रोल पंप के सामने मोटरसाइकिल को जमीन में लेटा कर बढ़ते पेट्रोल डीजल के किमत के विरोध में बस के ऊपर चढ़कर किया धरना प्रदर्शन।

Advertisements

कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोरोना प्रोटोकल का पालन करते हुए उनके द्वारा आज महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के दौरान जो महँगाई पहले डायन थी आज साहब की डार्लिंग है नारे लागते नज़र आए युवा। प्रदर्शन के दौरान मानव देशमुख, विवेक बहादुर,मिथलेश बहकर, शुभम शुक्ला, अमर झा, अंकुर मिश्रा, दिव्यांश चौरड़िया एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।