राजनांदगांव : कार्तिक पूर्णिमा पर शिवनाथ नदी मे श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और दीपदान कर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की…

राजनांदगांव – कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज राजनांदगांव शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी मे श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और दीपदान कर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की।

Advertisements

इस दौरान भक्तो ने शिव शंकर और मां गंगे की महाआरती की और विधी विधान से पूजा अर्चना की। इस मौके पर शिवनाथ नदी के तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा हजारों की संख्या में लोग तड़के पुण्य स्नान का लाभ लेने पहुंचे थे ।


कार्तिक महीना को अति शुभ माना गया है खासकर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदी तालाबो मे स्नान दान को काफी महत्व दिया जाता है कार्तिक पूर्णामा के मौके पर राजनांदगांव शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी मे भोर से हि श्रध्दालू ने स्नान ध्यान कर दीपदान किया और भगवान शिव शंकर की विधी विधान से पूजा अर्चना कर सुख समृध्दि की कामना की गई सुबह से हि श्रध्दालू शिवनाथ नदी पहुचे थे ।

इस अवसर शिवनाथ नदी का स्थल मनोरम दिखाई दे रहा था इस अवसर श्रध्दालूओ ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दिन दीपदान करने से पूण्य की प्राप्ति होती है और सुख समृध्दि की प्राप्ती होती है ।