राजनांदगांव: कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने गोपालपुर, विचारपुर एवं ठेलकडीह में योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली…

राजनांदगांव- कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेणु प्रकाश ने खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम गोपालपुर, विचारपुर एवं ठेलकडीह में हितग्राहियों के घर जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने हितग्राहियों से कोविड-19 के दौरान टेक होम राशन वितरण की समीक्षा की।

Advertisements

गर्भवती माताओं से पंजीयन एवं एएनसी चेकअप के संबंध में बातचीत की और उनसे पोषण तथा उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। गर्भवती माताओं ने उन्हें बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम भोजन दिया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेणु प्रकाश ने गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शिशु के अच्छे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक भोजन लें।