राजनांदगांव : किराये का वाहन से चोरी की वारदात को दिया अंजाम…

राजनांदगांव – किराये की चार पहिया वाहन में आए आरोपियों ने आदर्श नगर के एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। इस मामले में पतासाजी करते पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

Advertisements

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थी शिवेन्द्र भगत निवासी आदर्श नगर डोंगरगढ़ ने 7 जुलाई को थाना डोंगरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बाहर गांव चला गया था। इस दौरान ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम सहित कुल 950000 रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

रिपोर्ट पर धारा 331, 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर एवं आरोपी द्वारा चोरी हेतु उपयोग किए वाहन के आधार पर आरोपी अजय जैन पिता सुरेश जैन 36 साल साकिन बसंतपुर एवं जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पिता विजय कुमार विश्वकर्मा 55 साल साकिन उमंग नगर टिकरापारा रायपुर को पकड़कर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर पता चला कि पूर्व में केन्द्रीय जेल दुर्ग में बंद होने के दौरान आरोपी अजय जैन, सुरेन्द्र राव व जितेन्द्र विश्वकर्मा की दोस्ती हुआ था। पुलिस ने की कार्रवाई- आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 35000 रुपए सहित लगभग 305000 रुपए बरामद कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

अजय कुमार जैन की पत्नी दिव्या जैन द्वारा चोरी की सम्पत्ति है, जानते हुए अपने पास छिपाकर रखने, इस चोरी के संबंध में पूरी जानकारी रखने व घटना की जानकारी को पुलिस से छिपाने में शामिल होने से आरोपिया को धारा-317 (5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी को न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण के फरार अन्य दो आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है।