
केंद्रीय बजट 2025-26: भारत के सुनहरे भविष्य की दिशा में ऐतिहासिक कदम : सुरेश एच लाल
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय राजनांदगांव में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश एच लाल, जिला महामंत्री सौरभ कोठरी, भाजपा वरिष्ठ नेता अशोक लोहिया, भाजपा मीडिया प्रभारी अमर लालवानी ने पत्रकारवार्ता लेकर संसद में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के विकास के नए युग की शुरुआत बताते हुए इसे ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बताया। इस बजट का मुख्य उद्देश्य किसानों, युवाओं, महिलाओं ,माध्यम वर्ग और श्रमिक वर्ग के उत्थान के साथ-साथ देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है।
इस बजट को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जिसमें कृषि, व्यापार, उद्योग और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में कई सुधार किए गए हैं। किसानों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जैसे किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख रुपये तक बढ़ाना और यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए नए संयंत्र स्थापित करना।

बजट में एमएसएमई को लोन की सीमा बढ़ाने, स्टार्टअप के लिए 10,000 करोड़ रुपये का फंड और भारत को ग्लोबल खिलौना हब बनाने जैसे प्रावधान शामिल हैं। इसके अलावा, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं पर टैक्स छूट और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने का ऐलान भी किया गया है।इस बजट में आधारभूत संरचना के लिए राज्यों को 1.5 लाख करोड़ रुपये और शहरी विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया है। इसके साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित करने और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लाखों लोगों को लाभ पहुंचाने के प्रावधान हैं।
यह बजट सरकार की विकास की गति को बढ़ाने, सभी के डेवलपमेंट, मिडिल क्लास की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है, जो 2047 तक भारत के विकसित राष्ट्र बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।