राजनांदगांव : खड़े ट्रक से बाइक टकराई एक मौत, दूसरा घायल…

राजनांदगांव, । जीई रोड राजनांदगांव से दुर्ग के बीच सोमनी में सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक के टकरा जाने से बाइक सवार एक युवक की इलाज शुरू होने से पूर्व ही मौत हो गयी। इसी हादसे में बाइक सवार एक अन्य युवक घायल हो गया, जिसे मेडिकल कॉलेज हास्पिटल पेन्ड्री में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।

Advertisements

-सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमल साल्वेंट प्लांट के समीप हुए हादसे में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू: कर दी है। शिकायतकर्ता विजय सिंह राजपूत 62 ने सोमनी पुलिस को बताया कि गणेश चौक चिंगराज पारा बिलासपुर में रहता हूं। 22 दिसंबर सुबह करीबन 8 बजे उसका पुत्र हरीश सिंह राजपूत अपने दोस्त अनुराग शर्मा के साथ बाइक क्रमांक सीजी 10 ए पी 4833 में रायपुर जाने के लिए निकला था। दोपहर करीबन 12.30 बजे मोबाईल पर कॉल करके बताया कि हरीश सिंह राजपूत का एक्सीडेंट हो गया है।

तब हरीश सिंह राजपूत के मोबाईल फोन लगाया तो थाना सोमनी पुलिस ने बताया कि हरीश सिंह राजपूत व अनुराग शर्मा का कमल साल्वेंट के सामने रोड पर ट्रक से एक्सीडेंट हो जाने से चोट लगने से ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री राजनांदगांव भेज दिए हैं। तब उसने पत्नी यशोदा राजपूत पुत्र अमित राजपुत, दमाद अरूण वर्मा व पड़ोसी गौरव साहू को घटना की जानकारी दिया। सभी लोग मेडिकल कॉलेज पेंड्री गए, तो वहां पर बताया गया कि हरीश सिंह राजपूत की मौत हो गई है। घायल अनुराग शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। कमल साल्वेंट फैक्टरी सोमनी के पास आकर घटना की जानकारी लिया तो बताये कि ट्रक क्रमांक सीजी 08 ए एस 9211 से टकराने से दो लड़कों को चोट लगने से ईलाज के लिये मेडिकल कॉलेज पेन्ड्री लेकर गए हैं। चालक ने ट्रक को नो पार्किंग स्थल पर लापरवाही पूर्वक खड़ा किया था, जिससे हादसा हुआ।