
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा में ‘‘एक युद्य नशा के विरूद्ध’’ के तहत् स्कूली बच्चों को नशा से दूर रहने की शिक्षा दी गई।

नशा एक सामाजिक बुराई है जो न केवल व्यक्ति को, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी प्रभावित करती है।*
खुद भी नशा से दूर रहें और अपने दोस्तों और परिवार को भी इसके बारे में जागरूक करें।
नशा मुक्ति एक सामूहिक जिम्मेदारी है और सभी को मिलकर इस दिशा में काम करना होगा।
नशा मुक्ति के अलावा सोशल मीडिया से होने वाले साईबर क्राईम एवं उनसे बचने के उपाय भी इस दौरान बताया गया।
‘साइबर हीरो बनो, साइबर शिकार नही’ का संदेश दिया गया।
इस दौरान यातायात संकेतों की पहचान करने तथा हेलमेट व सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपायों के महत्व को बताया गया।
बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
राजनांदगांव , दिनांक 26.06.2025 को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा अजीज पब्लिक स्कूल के छात्रा/छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें नशीली पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी गई। उन्होंने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और बताया कि यह उनके जीवन और भविष्य को कैसे बर्बाद कर सकता है। उन्होंने बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को नशा मुक्ति के महत्व को समझाया और कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जो न केवल व्यक्ति को, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी प्रभावित करती है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे खुद भी नशा से दूर रहें और अपने दोस्तों और परिवार को भी इसके बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति एक सामूहिक जिम्मेदारी है और सभी को मिलकर इस दिशा में काम करना होगा।
साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा कहा कि साइबर सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया, गेमिंग, ई-मेल व पासवर्ड सुरक्षा के बारे में सरल भाषा में व्याख्यान दिया गया। बच्चों को बताया गया कि किसी भी अनजान लिंक या अंजान व्यक्ति से व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। साइबर बुलिंग, फिशि्ांग, हैकिंग आदि जैसे अपराधों के बारे में बताया गया और इनसे बचाव के उपाय बताए गए। इंटरनेट का उपयोग सोच-समझकर करने और दूसरों की निजता का सम्मान करने की शिक्षा दी गई। ‘साइबर हीरो बनो, साइबर शिकार नही’ का संदेश दिया गया और इसके साथ ही स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर बच्चों को सड़क पर सुरक्षित चलने, यातायात संकेतों की पहचान करने तथा हेलमेट व सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपायों के महत्व को बताया गया। शराब सेवन कर वाहन न चलाने तथा बिना हेलमेट वाहन न चलायें, यातायात नियमों का पालन करने हेतु कहा गया।
कार्यक्रम के अंत में, बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने नशा से दूर रहने और दूसरों को भी इससे बचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा के पदाधिकारी व शिक्षकगण जिसमें मुख्यतः श्री दानिश अली, श्री प्रशांत बोहरा, निकिता बोहरा, श्रीमती निकुंज सिंघल, श्रीमती अंशिता सिंघल, श्री गौरव पारख, श्रीमती दीपाली जैन एवं यातायात प्रभारी श्री अजय खेस, सउनि. कमल किशोर श्रीवास्तव व स्कूल स्टाफ तथा लगभग 200 स्कूली बच्चे उपस्थित थे।









































