राजनांदगांव : खैरागढ़ अंचल के किसानों ने खरीफ फसल की बीमा राशि मांग करते हुए जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा…

राजनांदगांव छुरिया ब्लॉक एवं खैरागढ़ अंचल के विभिन्न ग्रावो के किसानों ने खरीफ फसल की बीमा राशि की मांग करते हुए जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि उनके गांव के आसपास के गांवों के किसानों को बीमा राशि मिल चुकी है इसलिए उन्हें भी शीघ्र बीमा की राशि दी जाए

Advertisements


ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा है कि छुरिया ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम खोभाटोल ,गररापार,दैहान,मालीचुवा, केशाल , हर्राटोला, कोलियरी के किसानों द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से खरीफ फसल का बीमा कराया गया था ।लेकिन अब तक बीमा राशि उनके खाते में जमा नहीं हुई है जबकि आसपास के गांवों के किसानों की राशि मिल चुकी है गत खरीफ सीजन में अल्प वर्षा के कारण उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाया था ।

क्षेत्र में सूखा के हालात उत्पन्न हो गए थे उत्पादन भी कम हुआ था इसलिए उन्हें राहत प्रदान करने के लिए शीघ्र फसल बीमा की राशि उनके खाते में हस्तांतरित किया जाए। इस अवसर पर हीरेंद्र कुमार साहू, लोकनाथ साहू ,त्रिलोचन साहू, भगवानी राम , भगवान दास मुक्तानंद आदि उपस्थित थे।