राजनांदगांव जिले खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान की प्रक्रिया की जा रही है जिला प्रशासन ने मतदान के लिए पूरी तैयारी की है और आज सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरु की गई है जोकि शाम पांच बजे तक चलेगा । खैरागढ विधान सभा क्षेत्र मे इस महापर्व को लेकर मतदाताओं का उत्साह सुबह से ही नजर आने लगा। मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में मतदाताओं की कतारे दिखाई दी।
भीषण गर्मी और पहले मतदान फिर दूसरा काम की सोच लेकर मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों तक पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदाता,सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही सुबह 6:30 बजे मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। और अपनी बारी का इंतजार करते रहे ।भीषण गर्मी की वजह से मतदाता सुबह से ही मतदान करने मतदान केंद्र में पहुंचने लगे। वहीं पहले मतदान फिर दूसरा काम की सोच भी मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं में नजर आई। मतदाताओं ने कहा कि सुबह से मतदान करने मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर अन्य मतदाताओं को भी मतदान के प्रति अपने कर्तव्यों को लेकर जागरूक किया।
खैरागढ विधान सभा उपचुनाव के लिए काग्रेस प्रत्यासी यशोदा नीलाम्बर ने देवारीभाठ स्थित मतदान केन्द्र मे अपना मतदान किया है वही भाजपा प्रत्यासी कोमल जंघेल ने घिरघोली मे अपना मताधिकार का उपयोग किया है ।खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुरस्त वनांचल और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति जागरूकता नजर आई लगभग। 1 घंटे में 10 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया।
2 लाख 11 हजार 516 मतदाता वाले खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं के मुकाबले पुरुष मतदाताओं की संख्या लगभग 1000 अधिक है। यहां 1 लाख 6 हजार 266 पुरुष मतदाता और 1 लाख 5 हजार 250 महिला मतदाता है। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह बना रहा और यहां के मतदाता अपने योग्य प्रत्याशियों का चुनाव करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का बटन दबाकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी ओर से भी आहुति दी और लोकतंत्र को मजबूत किया। खैरागढ विधान सभा उपचुनाव के लिए कुल 10 प्रत्यासी मैदान मे है मतो की गिनती 16 अप्रेल को की जायेगी