राजनांदगांव : गंज चौक का नामकरण छत्रपति शिवाजी महाराज चौक करने एवं मूर्ति स्थापित करने महापौर को दिया गया ज्ञापन…

राजनांदगांव (शहर)- छत्रपति शिवाजी महाराज धर्मरक्षक समिति द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती 19 फरवरी को मनाने का निर्णय लिया गया है इसी क्रम में छत्रपति शिवाजी धर्मरक्षक समिति ने शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख से शहर के गंज चौक का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज चौक रखने हेतु एवं गंज चौक में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य सिहासन वाली मूर्ति स्थापित करने के लिए नगर निगम द्वारा राशि स्वीकृत करने की मांग रख ज्ञापन सौंपा है।

Advertisements

आयोजक समिति द्वारा जय भवानी, जय शिवा जी के नारों के साथ बताया गया कि हिंदू हृदय सम्राट, सनातन धर्म रक्षक शिरोमणि छत्रपति शिवाजी महाराज का योगदान सनातन धर्म के लिए, हिंदू कला संस्कृति के लिए एवं देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा है इस बात को ध्यान में रखते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज धर्म रक्षक समिति ने गंज चौक का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखने एवं उक्त चौक में शिवाजी जी महाराज की भव्य सिहासन वाली प्रतिमा लगाने निवेदन कर ज्ञापन महापौर हेमा देशमुख जी को दिया है।

महापौर ने भी यह मांग को उचित मानते हुए छत्रपति शिवा जी जयंती के पूर्व शहर के किसी प्रमुख चौक का नामकरण छत्रपति शिवाजी महाराज चौक करने का आश्वाशन दिया है, साथ ही आयोजक समिति द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती को पूरे शहर में हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया है।

आयोजक समिति ने जानकारी दी कि कोरोना प्रोटोकल का पालन करते हुए कार्यक्रम को सीमित रूप में मनाया जायेगा और शहर के प्रमुख चौक चौराहों को भगवे रंग से शिवा जी के झंडों से सजाया जायेगा, यह आयोजन पूर्णरूप से गैर राजनीतिक रहेगा, इस आयोजन में समस्त हिन्दू धर्म संघठन, समाज, समिति और पूरे संस्कारधानी के धर्म प्रेमी आमंत्रित रहंगे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान आयोजक समिति से विभिन्न हिन्दू संघठन एवं सामाजिक प्रमुख जैसे पिंटू प्रकाश समृत, किशोर महेश्वरी, गणेश पवार, मानव देशमुख,सौम्य शर्मा नितेश अग्रवाल , शिशिर सिन्हा,सतीश एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे