
राजनांदगांव 8 दिसम्बर। गंज चौक से कन्हारपुरी तक चौड़ीकरण कर सड़क निर्माण किये जाने शासन बजट में प्रावधान किया गया था, जिसकी स्वीकृति उपरांत सड़क निर्माण के लिए प्रक्रिया एवं कार्यवाही की जा रही है। प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य का आज महापौर श्री मधुसूदन यादव ने निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा एवं लखोली क्षेत्र के पार्षदों तथा निगम के अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेंने क्षेत्रवासियो से भी चर्चा की।
निगम सीमा क्षेत्र के लखोली क्षेत्र में यातायात के दबाव को देखते हुए गंज चौक से कन्हारपुरी बाईपास तक सड़क चौडीकरण कर रोड निर्माण करने शासन के बजट में प्रावधान किया गया था। प्रावधान अनुसार मुख्यमंत्री नगर उत्थान योजना के तहत लखोली रोड निर्माण के लिए राशि रूपये 14.54 करोड स्वीकृति प्राप्त हुई। स्वीकृति पश्चात नगर निगम द्वारा चौडीकरण कर रोड निर्माण करने प्रक्रिया की जा रही है। प्रस्तावित रोड का महापौर श्री यादव ने आज निरीक्षण कर निर्माण के संबंध में अधिकारियों से चर्चा किए।

महापौर श्री यादव ने कहा कि शहर विकास के लिए शासन के बजट में विभिन्न प्रावधान किए गये थे, जिसकी स्वीकृति प्राप्त हुई है। लखोली क्षेत्र में यातायात के दबाव को देखते हुए एवं सुगम आवागमन के लिए गंज चौक से कन्हारपुरी बाईपास तक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली। जिसमें चौडीकरण कर दोनो तरफ नाली तथा सड़क निर्माण किया जाना है। उन्होंने कहा कि चौडीकरण से लखोली क्षेत्र के कुछ घर एवं प्रतिष्ठान प्रभावित हो रही है, इस संबंध में उन्होंने क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर चर्चा किए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण हो जाने से आवागमन मे सुविधा होगी तथा दुर्घटना से राहत मिलेगी। प्रभावित घर एवं व्यवसाय के संबंध में उन्होंने कहा कि चौडीकरण में कम से कम नुकसान हो, इसका प्रयास किया जायेगा।
महापौर श्री यादव ने सड़क निर्माण के संबंध में निगम द्वारा की जा रही प्रक्रिया की जानकारी ली। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि शासन स्वीकृति अनुसार 14.54 करोड रूपये से गंज चौक से कन्हारपुरी बाईपास तक सड़क चौडीकरण किया जाना है, जिसमे 2.5 किलो मीटर सड़क निर्माण कर दोनो तरफ नाली के साथ साथ डिवाईडर का निर्माण किया जायेगा, सड़क निर्माण के लिए सर्वे कर मार्किंग की जा रही है, टेंटर प्रक्रिया पश्चात निर्माण प्रारंभ किया जायेगा।
महापौर श्री यादव ने कहा कि सडक निर्माण के लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर ली जावे, ताकि जल्द निर्माण शुरू हो सके और शासन की मंशानुरूप रोड का निर्माण हो जिसका सुगम आवागमन के लिए लाभ मिल सके। इसके अलावा , प्रभावित लोगो का कम से कम नुकसान हो इसका भी ध्यान रखा जावे। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी सदस्य श्री राजेश जैन रानू, पार्षद श्री संतोष साहू, पार्षद प्रतिनिधि श्री हिछाराम साहू सहित प्र.सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, उप अभियंता श्रीमती रीतू श्रीवास्तव के अलावा लखोलीवासी तथा निगम का अमला उपस्थित था।









































