राजनांदगांव: गणेश चतुर्थी पर पुलिस प्रशासन चौकस, SP मोहित गर्ग ने किया शहर में निरीक्षण…

राजनांदगांव। गणेश चतुर्थी पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में पुलिस बल ने शनिवार को शहर में गणेश झांकियों एवं गणेश स्थलों का जायजा लिया।

Advertisements

अधिकारियों ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च कर सुरक्षा की स्थिति का निरीक्षण किया और गणेश पंडालों की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस जवानों को सतर्क रहने और हर परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

शहरवासियों से अपील की गई है कि गणेश उत्सव के दौरान प्रशासन को सहयोग प्रदान करें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व आस्था और उल्लास का पर्व है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है ताकि लोग निश्चिंत होकर गणपति बप्पा के दर्शन कर सकें।