⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही
⁕ गणेश पर्व में अशान्ति फैलाने असामाजिक तत्व पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
Advertisements
राजनांदगांव - पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में गणेश पर्व में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले मे अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाष, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान कार्यवाही मे शांतिनगर में शांति भंग करने के उद्देश्य से शराब पीकर आम जगह मे आने जाने वाले आम जनता को गाली गलौच विवाद कर रहे बदमाश गुमान निषाद उर्फ गोलु पिता पुनाराम निषाद उम्र 32 साल साकिन शांतिनगर चौक वार्ड नं. 06 पुलिस चौकी चिखली राजनांदगांव और इसी प्रकार मछली पालन कर रहे ग्राम भेड़ीकला के तालाब मे मछली को पकड़ने की बात को लेकर शराब पीकर वाद विवाद करने 01. राहुल निषाद पिता नीलकंठ निषाद उम्र 26 साल, 02. गोविन्दा मंडावी उर्फ गोलु गोड़ उम्र 28 साल साकिनान भेड़ीकला पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को मौके पर पहुंच कर समझाईश दी गई
जिससे और उग्र होकर लड़ाई झगड़ा मे आमादा हो गया शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दोनो असामाजिक व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 170/126,135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही कर मान.न्यायालय राजनांदगांव पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया। असमाजिक तत्वो, गुण्डा बदमाशो के विरूद्ध सतत् अभियान कार्यवाही जारी रहेगी ।
उपरोक्त कार्यवाही में उनि नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुहन टण्डन, प्र.आर. कृष्ण यादव, म0प्र0आर0 वंदना पटले, आर0 मनोज जैन, सुनील बैरागी, मिर्जा असलम, सिन्धु सिन्हा एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।