राजनांदगांव – गातापार जंगल थाना क्षेत्र के टिंगामाली से प्रधानपाठ रोड के जंगल में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस को कल शाम 4 बजे के आसपास ग्रामीणों ने बताया कि मुढ़ीपार से टिंगामाली होकर प्रधानपाठ बैराज जाने वाले रोड किनारे जंगल में अज्ञात युवक की लाश पड़ी हुई है और बाजू में मोटरसाइकिल गिरा पड़ा है। सूचना बाद मौके पर पहुंची
पुलिस ने आसपास के लोगों से शव का शिनाख्ती का प्रयास किया, लेकिन अज्ञात युवक के बारे मे कुछ भी पता नही चल पाया। सिर पर चोट के निशान के चलते पुलिस को आशंका है कि बृजेंद्र की मौत सिर पर चोट के चलते हुई है। देर रात पुलिस शव को लेकर खैरागढ़ पहुंची।
पीएम से पहले पता चला कि युवक रश्मिदेवी नगर का रहने वाला बृजेंद्र पिता स्व खूबसिंह राजपूत है, जो रविवार तीन दिसंबर को रात नौ बजे के आसपास खाने की थाली छोडकर दवाई लेने के नाम से निकला था और वापस नहीं लौटा था।
परिजनों ने बताया कि मप्र के पन्ना जिले के बिरासन गांव का रहने वाला बृजेंद्र सिंह धमधा इलाके में एग्रीकल्चर प्रोडक्ट बिक्री का काम करता था और छै महीने पहले ही परिवार सहित आकर रश्मिदेवी नगर में किराए का मकान लेकर रहता था। परिजनों के समझ में नही आ रहा कि बृजेंद्र का कामधाम धमधा इलाके में चलता था और मुढ़ीपार इलाके से अनभिज्ञ था फिर कैसे देर रात नौ बजे वो प्रधानपाठ बैराज जाने की रोड पर पहुंच गया।
वही सूचना मिलने पर मौके मे पहंची पुलिस को भी मृतक के जेब से किसी प्रकार का कागज पत्र या आईडी नही मिला जिसके चलते शिनाख्ती के लिए काफी खोजबीन करना पड़ा। मौके पर डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक विभाग के कर्मियों ने भी पहुंचकर अपने स्तर पर तलाशी किया।
गातापार पुलिस ने अपराध क्रमांक 67/23 में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि जंगल में लाश मिलने की सूचना पर टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान हुई। पीएम बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है। विवेचना जारी है।