
राजनांदगांव जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई में कल पुलिस ने एक ओर जहां नक्सली स्मारक ध्वस्त कर दिया। वहीं गातापार बांध के पास बरामद 5 किलो आईईडी को भी कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया।

उप निरीक्षक ओमकारधर दीवान के नेतृत्व में जिला पुलिस बल डीआरजी एवं छत्तीसगढ़ कैंप कौरूवा की पार्टी सर्चिंग हेतु कौरुवा भोथली भुजारी की ओर रवाना हुई थी । कि सर्चिंग दौरान भुजारी के बीच घने जंगल में नक्सलियों द्वारा सीमेंट एवं पत्थर से बनाए गए स्मारक को ध्वस्त किया गया । इसी तरह थाना गातापार के ग्राम भरतपुर बांध के पास से 5 किलो का आईईडी बरामद हुआ जिसे भी पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया। खुफिया विभाग से पुलिस अधीक्षक संतोष से को जानकारी मिली कि थाना गातापार अंतर्गत ग्राम भरतपुर बांध के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को सर्चिंग के दौरान नुकसान पहुंचाए जाने हेतु प्रेशर कुकर आईईडी लगाएं हैं

उक्त सूचना कल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान आकाश मरकाम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा ,उपनिरीक्षक ओंकारधर दीवान एवं उप निरीक्षक जितेंद्र डहरिया थाना प्रभारी गातापार के नेतृत्व में डीआर जतिन एवं जिला में डीएम टीम को भरतपुर की ओर रवाना किया गया। सर्चिंग पार्टी द्वारा सर्चिंग करते हुए भरतपुर में बताए गए स्थान कोविड-19 द्वारा सर्चिंग किया गया जहां 5 किलो का कुकर आईईडी बरामद किया गया ।
जिसे सूचना एवं सावधानीपूर्वक निकाला गया। उपरोक्त अभियान में जिला पुलिस बल आरजीडीएस टीम राजनांदगांव एवं सीएएफ कैंप कौरूवा के अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।