राजनांदगांव: गैंदाटोला थाना क्षेत्र में उत्पात मचाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार संज्ञेय अपराध की आशंका पर भेजा गया जेल…

राजनांदगांव। थाना गैंदाटोला पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए ग्राम धरमुटोला में उत्पात मचाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा पूछताछ के दौरान विवाद, गाली-ग्लौच और संज्ञेय अपराध की आशंका को देखते हुए उसे बीएनएसएस की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।

Advertisements

क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और डोंगरगांव SDOP दिलीप सिंह सिसोदिया के निर्देशन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में थाना गैंदाटोला क्षेत्र में शराब, जुआ एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

शिकायत के दौरान मचाया उत्पात, गाली-गलौज भी की

ग्राम धरमुटोला में एक शिकायत पर पुलिस पूछताछ कर रही थी, इसी दौरान अनावेदक जयकुमार कंवर (उम्र 40 वर्ष) ने विवाद पैदा किया, गाली-गलौज की और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया।
आरोपी के व्यवहार से किसी अप्रिय घटना की आशंका उत्पन्न हो गई, जि
सके चलते पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।