राजनांदगांव: गोंदिया से रायगढ़ जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस में मुढ़ीपार रेलवे स्टेशन के समीप लगी आग…

राजनांदगांव – गोंदिया से रायगढ़ जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस मे मुढ़ीपार रेलवे स्टेशन के समीप आग लगी ।ट्रेन से धुआ उडते देख यात्रीयो मे अफऱातफरी मच गई। ट्रेन पायलट ने सूझबूझ दिखाते ट्रेन को रोकी और रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी।घटना मे किसी की हताहत की सूचना नही मिली है ।

Advertisements

गोंदिया से रायगढ़ जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के छूटने के बाद मुढीपार रेलवे स्टेशन के समीप अचानक आग लग गयी और बोगी से धुए निकलने शुरु हो गये । बोगी से धुए निकलते देख यात्रीयो के बीच अफरा- तफरी मच गई हालाकि ट्रेन पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन रोकी और आगजनी की सूचना रेलवे सुरक्षा बल को दी ।

सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम और फायर ब्रिग्रेड की टीम मौके पर पहुचकर आग को काबू मे किया है ।घटना मे किसी की हताहत नही हुई है लाग लगने की संभावना ट्रेन के ब्रेक चिपकने को बताई जा रही है ।घटना गुरुवार की दोपहर का बताया गया है जब गोंदिया से रायगढ़ जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस के राजनांदगांव से छूटने के लगभग 10 से 12 किलोमीटर दूर मुढ़ीपार स्टेशन से पहले ट्रेन की बोगी से अचानक धुआं निकलना शुरु हो गया था ट्रेन के बोगी नंबर D 10 के मे आग लगी हुई थी।

सहयोगी पत्रकार – हफीज खान, राजनंदगांव ।