राजनांदगांव : गोटाटोला स्कूल में एनीमिया दूर करने एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न…


राजनांदगांव – कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार खून की कमी को दूर करने के लिए स्कूली छात्राओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ग्राम गोटाटोला में किया गया। एसडीएम मोहला श्री ललितादित्य नीलम ने बताया कि कार्यशाला में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग द्वारा इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान एनीमिया के लक्षण,रोकथाम के बारे में डॉक्टर की टीम द्वारा बताया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार प्रदर्शनी तथा एनीमिया के संबंध में वीडियो का प्रदर्शन प्रोजेक्टर के माध्यम से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोटाटोला में किया गया। कार्यशाला में गोटाटोला के लगभग 300 किशोरी बालिकाओं ने हिस्सा लिया।

Advertisements

डॉ. हर्षा बरैया, डॉ. देवेश ठाकुर, डॉ. तेजल कुल्हाड द्वारा बालिकाओं को खून की कमी दूर करने के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गोटाटोला के सरपंच व जनप्रतिनिधि, आईसीडीएस अधिकारी श्री योगेश भगत, बीईओ श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीपीएम श्री संतोष चंदेल, प्राचार्य श्री डीएल ठाकुर तथा स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।