राजनांदगांव: ग्राम के अंतिम व्यक्तिों की समस्याओं का समाधान करने शासन-प्रशासन पहुंचा दूरस्थ वनांचल ग्राम बोरतलाब…


– समाधान शिविर में हितग्राहियों के समस्याओं का किया गया त्वरित निराकरण
– समाधान शिविर में हितग्राहियों को श्रमिक कार्ड, पेयजल परीक्षण कीट, राशन कार्ड, केसीसी ऋण, लर्निंग लायसेंस वितरण सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं से किया गया लाभान्वित
राजनांदगांव 19 मई 2025। राज्य शासन की मंशा के अनुसार आज डोंगरगढ़ विकासखंड के वनांचल ग्राम बोरतलाब में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम के अंतिम व्यक्तियों के शिकायतों एवं मांगों के निराकरण और विभागीय शासकीय योजनाओं से जनसामान्य को लाभान्वित करने के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisements

बोरतलाब समाधान शिविर में कलस्टर के बोरतलाब, पीपरखारकला, बुढ़ानछापर, बरनाराकला, चिद्दो, अण्डी, चौथना, बछेराभाठा ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई और विभागीय शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। समाधान शिविर बोरतलाब में शासन-प्रशासन पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों का समाधान किया गया। सुशासन तिहार के अंतर्गत प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी अधिकारियों द्वारा वाचन कर दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा नन्हें बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती माताओं की गोदभराई की गई।


जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू ने कहा कि सुशासन तिहार तीन चरण में आयोजित किया गया। प्रथम चरण में गांव के विकास एवं निजी समस्या और शासन की योजनाओं से लाभ लेने के संबंध में आवेदनों को लिया गया। इसके बाद दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का निरीक्षण, परीक्षण और सत्यापन किया गया। तीसरे चरण में समाधान शिविर के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को समाधान कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत आज समाधान शिविर के माध्यम से पूरा प्रशासन यहां आया है, उन्होंने सभी को शिविर का लाभ लेने कहा।

जिला पंचायत सदस्य श्री प्रशांत कोडापे ने कहा कि शासन लगातार सुशासन के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दिनेश गांधी ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के शासन में व्यक्ति के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।


समाधान शिविर में कृषि, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, खाद्य, आबकारी, वन, राजस्व, परिवहन, समाज कल्याण, शिक्षा, पशुधन विकास, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई और अपने-अपने विभाग से संबंधित विभागीय योजनाओं से हितग्राहियों को अवगत भी कराया गया। शिविर में श्रमिक कार्ड,  केसीसी ऋण, राशन कार्ड, लर्निंग लाईसेंस, ग्राम पंचायतों को पेयजल परिक्षण कीट, बिहान कैडर्स के महिलाओं को अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

समाधान शिविर में कलस्टर के बड़ी संख्या में नागरिकों आधार अपडेशन कराया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए स्टॉल लगाया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया।

वही आयुष विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्रीमती लता सिन्हा, सदस्य जनपद पंचायत श्रीमती सरिता मंडावी, श्री धनवार सिंह मंडावी, श्री जेठूराम कंवर, सरपंच बोरतलाब श्री कैलाश उके, एसडीएम श्री मनोज मरकाम, तहसीलदार श्री मुकेश ठाकुर, सरपंच, पंच, सचिव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।