राजनांदगांव : ग्राम पंचायत गोटाटोला में आयोजित किया गया जिला स्तरीय पंचायती राज दिवस…

– विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनेकों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया

     मोहला 24 अप्रैल 2024। पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत गोटाटोला में जिला स्तरीय पंचायती राज दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणजनों को पंचायती राज के संबंध में जानकारी दिया गया। पंचायतों को मिले अधिकार, स्थानीय स्तर पर क्रियान्वयन पर चर्चा किया गया। बताया गया कि लोकतंत्र में पंचायतों को अनेकों अधिकार समाहित किया गया। पंचायत राज अधिनियम लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई है।

Advertisements

ग्रामीण स्तर पर पंचायत का गठन एवं मूलभूत सुविधाएं पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया गया। इससे ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की सेवा लेने का सुगम अवसर मिलेगा। इस अवसर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ग्रामीणजनों को लाभान्वित किया गया। राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, महतारी वंदन योजना से लाभान्वित किया गया।


          इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने ग्रामीणों से चर्चा कर विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने प्रोत्साहित की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों के हितार्थ अनेकों योजनाओं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में पात्रता होने के बाद भी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो जाते है।

ऐसी स्थिति में संबंधित विभाग से संपर्क कर योजनाओं का लाभ लेने एवं अपना जीवन स्तर में परिवर्तन लाने प्रेरित की। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री भारती चंद्राकर, जनपद पंचायत मोहला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती केशवरी देवांगन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।