
राजनांदगांव (डोंगरगांव विकासखंड)। ग्राम पंचायत किरगी की सरपंच सुश्री डी.केश्वरी राणा ने सादगी और सौहार्द के वातावरण में अपना जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम के माध्यमिक विद्यालय में बच्चों, शिक्षकों, रसोईया दीदी और ग्रामीणजनों के साथ खुशियाँ बाँटी।

सरपंच सुश्री राणा ने बच्चों के बीच पहुँचकर चॉकलेट, बिस्किट एवं मिठाई का वितरण किया। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं, जिससे विद्यालय परिसर तालियों और मुस्कानों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में प्रधान पाठक महेंद्र बघेल, प्रधान पाठक पद्मिनी साहू, श्यामलाल सिन्हा, राजकुमार सोनकर, रिठु मानिकपुरी, प्रमोद जंजीर, अनुराग यदु सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, शिक्षक, रसोईया दीदी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सरपंच डी.केश्वरी राणा ने कहा —
“बच्चे हमारे गाँव का भविष्य हैं, उनके चेहरों की मुस्कान ही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है।”
कार्यक्रम का समापन सामूहिक शुभकामनाओं, गीत-संगीत और मिठाई वितरण के साथ हुआ।
विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणजनों ने सरपंच सुश्री डीकेश्वरी राणा को उपहार भेंटकर शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।









































