ऐसे परिवर्तन के हैं बहुत मायने
कलेक्टर की पहल पर स्कूल एवं आंगनबाड़ी का किया गया जीर्णोद्धार
दूरस्थ अंचलों में शिक्षा की रोशनी पहुंचाने ऐसे कदम मील का पत्थर
राजनांदगांव 25 मई 2022। सुदूर वनांचल मानपुर विकासखंड के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम बुकमरका में शासकीय प्राथमिक शाला भवन एवं आंगनबाड़ी केन्द्र की तस्वीर बदल गई है। घोर नक्सल प्रभावित बुकमरका में ऐसे परिवर्तन के बहुत मायने हैं। सुदूर वनांचल क्षेत्रों तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने तथा जनसामान्य को शासन की लोकहितैषी योजनाओं का लाभ मिल सके इस दिशा में प्रभावी कार्य किये जा रहे हैं।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर दूरस्थ ग्राम बुकमरका के प्राथमिक शाला भवन एवं आंगनबाड़ी का जीर्णोद्धार कर रंग रोगन किया गया है। बच्चों के अध्ययन के लिए अनुकूल आकर्षक साज-सज्जा की गई है। शिक्षा से जीवन बदलता है, संवरता है। नौनिहालों के उज्जवल भविष्य की बुनियाद रखने में ऐसे कदम मील का पत्थर साबित होंगे। दूरस्थ अंचलों में मूलभूत सुविधाएं, अधोसंरचना एवं रोड कनेक्टीविटी के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।