
राजनांदगांव,। नव विवाहिता की हत्या के जुर्म में पुलिस ने आज 12 दिन पश्चात तीन लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। हत्या में मृतका का पति, उसकी सास एवं एक रिश्तेदार की संलिप्तता सामने आई है। आरोपियों ने उस वक्त अपनी योजना को अंजाम दिया जब मृतका सो रही थी। मृतका के गले में वायर को कस कर उसका गला घोट दिया गया था।
चिखली थाना प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई को 26 नवंबर को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से प्राप्त मेमो से ज्ञात हुआ था कि नव विवाहिता श्रीमती मोनिका रामटेके पति रवि रामटेके निवासी गौरी नगर को हॉस्पिटल में मृत अवस्था में ले जाया गया था।पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद मृतका के शव का पोस्ट मार्टम कराया ।
जांच रिपोर्ट के उपरांत धारा 103 (1),3 (5), 238 बी एन एस का जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस ने अभिरक्षा में लिए गए तीनों संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में मृतका के पति रवि रामटेके, सास प्रमिला रामटेके तथा रिश्तेदार अजय उर्फ करन डोंगरे ने बताया कि उन्हें मृतका के चरित्र पर संदेह था ।
इसी कारण रोज झगड़ा – झंझट हुआकरता था। तीनों आरोपियों ने मिलकर योजना बनाई कि मोनिका की हत्या कर दी जाए। उन्होंने योजनानुसार 26 नवंबर की दोपहर जब वह सो रही थी तब एक वायर को उसके गले में कसकर गला घोट दिया। पुलिस को धोखा देने के उद्देश्य से मृतका को हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराने का स्वांग रचा गया। संदेह होने पर पुलिस ने आरोपियों को हत्या के मामले में धर – दबोचा ।










































