
राजनांदगांव।
जिले में अवैध शराब बिक्री, परिवहन और सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में चिखली पुलिस चौकी ने 12 नवम्बर को की गई कार्रवाई में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।

पुलिस ने अजय गुप्ता पिता स्व. राकेश गुप्ता (उम्र 39 वर्ष), निवासी मोतीपुर रामनगर, ओपी चिखली के कब्जे से 20 पौवा रोमियो देशी शराब (कुल मात्रा 3600 एमएल, कीमत 1600 रुपये) बरामद की। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इसके अलावा, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले दो व्यक्तियों —
- प्रेमचंद देवदास पिता मनोज देवदास (उम्र 27 वर्ष), निवासी मोहबा,
- टिकेश्वर कौशिक पिता शशिकांत कौशिक (उम्र 19 वर्ष), निवासी मोहबा —
के विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
वहीं, दिनांक 05.11.2025 को अवैध शराब परिवहन करते पकड़े गए प्रकरण में फरार आरोपी विशाल उत्केल पिता कन्हैया उत्केल (उम्र 33 वर्ष), निवासी स्टेशनपारा वार्ड क्रमांक 12, ओपी चिखली को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।









































