राजनांदगांव- चोरी के तीन मामलो में थाना बसंतपुर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के साथ चोरी में संलिप्त था एक विधि से संघर्षरत बालक (नाबालिक) आरोपी से एक मोटर सायकल एक एक्टिवा एक कैमरा एक होमथियेटर जप्त।
शहर में नकाबजनी एवं मोटर सायकल चोरी की रोकथाम के लिये पुलिस अधीक्षक डी०श्रवण राजनांदगांव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय लोकेश देवांगन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी बसंतपुर आशिर्वाद रहटगांवकर द्वारा उप निरीक्षक भोला सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर संदेहियों की धरपकड़ कार्यवाही तेजी से की गई।
जिसमें टीम द्वारा आज दिनांक 06.09.2021 को संदेही गोपाल जोशी पिता कंतराम जोशी उम्र 19 वर्ष साकिन नंदई चौक बसंतपुर थाना वसंतपुर जिला राजनांदगांव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। जिसमें आरोपी द्वारा थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 324/2021 धारा 457, 380 भादवि में के अन्तर्गत चोरी हुये एक कैमरा, एक होम थियेटर, एक मोबाईल स्टैण्ड, एक नग मोबाईल चार्जर दो नग स्पीकर को प्रार्थी रत्नेश कुमार जैन के मैसा कोठा नगर निगम काम्प्लेक्स पठान पारा स्थित राजा कम्प्यूटर फोटो कापी दुकान से एवं अपराध क्रमांक 381 / 2021 धारा 379 भादवि में चोरी हुये मोपेड एक्टिवा क्रमांक सीजी 08 एन 4704 को बांसपाई पारा दुर्गा चौक से चोरी करना स्वीकार कर अपना मेमोरेण्डम कथन दिया।
उक्त दोनो चोरी में एक सहयोगी के रूप में विधि से संघर्षरत बालक का होना बताया एवं अपराध क्रमांक 75/2021 धारा 379 भादवि में चोरी हुये मोटर सायकल हिरो होण्डा पैशन प्रो क्रमांक सीजी 08 एई 1970 को शराब भट्टी के पास से अकेला चोरी करना अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया। मेमोरेण्डम कथन के बताये अनुसार आरोपियों ने चोरी किये गये एक कैमरा, एक होम थियेटर, एक मोबाईल स्टैण्ड, एक नग मोबाईल चार्जर, दो नग स्पीकर, मोटर सायकल हिरो होण्डा पैशन प्रो क्रमांक सीजी 08 एई 1970 एवं मोपेड एक्टिवा क्रमांक सीजी 08 एन 4704 कुल जुमला मशरूका 78,000 रूपये को पेश करने पर बसंतपुर पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी गोपाल जोशी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में एवं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवर उप निरीक्षक भोला सिंह, सहायक उप निरीक्षक महेश लेझारे, प्रकाश सोनी, प्र0आर0 867 नवीन क्षत्रीय, आर. 1005 देवेन्द्र पाल का विशेष योगदान रहा।