राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ी कलेवर, छत्तीसगढ़ी रंग से- सजा सवरा नजर आया कान्फ्यूलेंस कॉलेज…

राजनांदगांव – कान्फ्यूलेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एन.एस.एस.) एवं बेस्ट प्रैक्टिस सेल द्वारा छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली महोत्सव का आयोजन किया गयाl हरेली गीतों पर बच्चों संग शिक्षक भी झूमे हरेली महोत्सव आयोजन में गेडी प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा, छत्तीसगढ़ नृत्य, छत्तीसगढ़ी क्वीन एवं छत्तीसगढ़ी प्रिंस एवं फुगड़ी प्रतियोगिता, हरिहर द्वार सजाओ प्रतियोगिता जैसे विभिन्न आयोजन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा l

Advertisements


राष्ट्रीय सेवा योजना एन.एस.एस.के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय मानिकपुरी ने बताया कि इस दिन किसान कृषि औजार की पूजा एवं अच्छी फसल की कामना करते हैं, विद्यार्थियों में हरेली त्यौहार के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया, अमृत महोत्सव के अवसर पर विश्व में हमेशा सुख शांति बनी रहे एवं पूरे छत्तीसगढ़ में हरियाली छाई रहने की कामना तथा प्रतिज्ञा संकल्पित करते हुए यह महोत्सव पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ महाविद्यालय में मनाया जा रहा हैl


कार्यक्रम संयोजक प्रीति इंदौरकर विभागअध्यक्ष ,शिक्षा ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में अपनी परंपरा संस्कृति के प्रति अभिमान जागृत होगाl
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन कर सभी विद्यार्थियों को हरेली की शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि यह आयोजन सिर्फ आयोजन नहीं संस्कार है हमारे संस्कृति का इस त्योहार को पवित्र मन के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मनाया जा रहा है, जिसमें सकारात्मक परिणाम एवं सोच का निर्माण होगाl


महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के उपलक्ष पर इस आयोजन को महत्वपूर्ण बताया l
विद्यार्थियों की प्रतियोगिता में बेस्ट समन्वयक ज्योति कतलम एवं प्रमोद मंडावी ने प्राप्त किया l


बेस्ट नृत्य प्रिया मानकर एवं श्यामू तथा जीमेश एव नागेश पटेल जोड़ी ने प्राप्त कियाl पारंपरिक वेशभूषा में पिंकी रजक एवं हेमंत सर्वश्रेष्ठ रहेl सुंदर जोड़ी में शारदा एवं डिगेश्वर ने प्राप्त किया l बेस्ट छत्तीसगढ़ी प्रिंस के रूप में श्यामू एवं क्वीन के रूप में हेमा रानी रहे l
कुर्सी दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम अगस्त्य एवं छात्रा वर्ग में गायत्री पाल रही lहरिहर द्वार प्रतियोगिता में प्रिया मानेकर, ज्योति कतलम, जयश्री क्रमशा: पुरस्कृत हुएl
सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गयाl


प्राध्यापकों में श्रीमती प्रीति इंदौरकर हरिहर द्वार एवं हरेली क्वीन में प्रथम एवं हरेली प्रिंस में श्री विजय मानिकपुरी पुरस्कृत हुए।
आयोजन में मुख्य रूप से श्रीमती मंजूलता साहू आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी, राधेलाल देवांगन, गौतमा रामटेके, धनंजय साहू ,लक्ष्मण देवांगन, गायत्री केवट ,ममता साहू ,उर्वशी कड़वे, लक्ष्मण देवांगन, रविंद्र कुमार सहित सभी प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहेl