राजनांदगांव : छुरिया नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल पहुंचे वार्ड नं. 13 वार्डवासियों से की मुलाकात, सुनी समस्यायें…

राजनांदगांव। छुरिया – नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल आज  ने छुरिया के वार्ड नं. 13  की समस्यायें सुनी वार्डवासियों ने पीने के पानी की समस्या को प्रमुखता से बताया और इस समस्या को जल्द से जल्द समाप्त करने की मांग रखी।

Advertisements

अजय पटेल ने 13 नं. के वार्डवासियों को आश्वासन दिया कि यहां बोर में नई मशीन  लग जायेगी और आपके वार्ड की पानी की समस्या से निजात मिल जायेगी। 

 नगर अध्यक्ष के आश्वासन के बाद खुशी की लहर दौड़ गयी अब बस इंतजार है कि नयी मशीन लग जाये और सुचारू रूप से पानी की समस्या का निदान हो सके।