राजनांदगांव : जंगलेसर शिवनाथ नदी मोखला मार्ग में मुरमीकरण किया जा रहा है…

राजनांदगांव। ग्राम जंगलेसर से शिवनाथ नदी मोखला मार्ग पर मुरमीकरण  कार्य किए जा रहे है

Advertisements

 राजनांदगांव शहर से लगभग 7 किलोमीटर दूरी से ग्राम जंगलेसर से  मोखला मार्ग, जिसकी लंबाई 2.10 किलोमीटर है अनुमानित लागत 28.054 लाख, पैकेज क्रमांक mmgsy rjn मे 02 अनुबंध क्रमांक दिनांक 25 8 2023, कार्य का प्रारंभ 27. 8, 2023, कार्य पूर्ण तिथि 30 6.24, ठेकेदार का नाम व पता एस एस इंफ्रास्ट्रक्चर ऋषभ नगर दुर्ग, एजेंसी का नाम श्री जी के कश्यप  कार्यपालन अभियंता ग्रामीण विकास संभाग छत्तीसगढ़  क्रियान्वयन विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जंगलेशर से शिवनाथ नदी मोखला मार्ग का निर्माण किया गया है।

 बीते दिनों में समाचार पत्रों के माध्यम से खबर लगते ही ठेकेदार ने सड़क की सुध ली और जंगलेसर मोखला मार्ग में मुरमीकरण किया जा रहा है।