
राष्ट्रीय पंचायती दिवस के अवसर पर स्वामित्व योजना अंतर्गत 64 हितग्राहियों को मिला भूमि का अधिकार

छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव पंचायती राज दिवस के अवसर पर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रंगीटला में स्वामित्व योजना अंतर्गत पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई। स्वामित्व योजना अंतर्गत कुल 64हितग्राहियों को भूमि का अधिकार प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविंद्र वैष्णव ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा द्वारा स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई थी।

इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उनका संपत्ति का अधिकार मिल सके इस उद्देश्य से योजना की शुरुआत की गई थी। श्रीमती वैष्णव ने कहा कि जब गांव मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा आज ग्राम रंगीटोला में 64 हितग्राहियों को स्वामित्व योजना अंतर्गत पट्टा का वितरण किया गया है निश्चित रूप से ये संपत्ति कार्ड न केवल बैंकिंग सेवाओं और औपचारिक ऋण तक की सुविधाएं प्रदान करते हैं।
बल्कि विवाद समाधान के लिए शक्तिशाली उपकरण के रूप में भी काम करते हैं।इस अवसर पर जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष संजय सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य अनिता मंडावी, जनपद उपाध्यक्ष प्रशांत ठाकुर, राजेश्वर धुर्वे,उभेय राम मंडावी, उत्तरा निषाद,चुनिया बाई,संगीता मंडलोई, तहसीलदार विजय कठोरी, नायाब तहसीलदार साहु जी,खेदूराम सिन्हा,अतीश सिन्हा,खुस डड़सेना, पुनाराम, अरविंद नांदेश्वर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे..