राजनांदगांव : जल संरक्षण हेतु सामूहिक रूप से कार्य करने की आवश्यकता- सांसद संतोष पाण्डेय…

रामपुर में नीर और नारी जल संरक्षण अभियान को मिली नई ऊर्जा

Advertisements

 राजनांदगांव 18 अप्रैल 2025। जल है तो कल है। भूमिगत जल के स्तर में लगातार हो रही गिरावट चिंता का विषय है। हमें जल संरक्षण हेतु सामूहिक रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। उक्त बातें जनपद पंचायत डोंगरगांव द्वारा ग्राम रामपुर में आयोजित नीर और नारी संरक्षण अभियान में मुख्य अतिथि श्री संतोष पांडेय सांसद राजनांदगांव ने कही। उन्होंने बताया कि डोंगरगांव ब्लाक में भी भूमिगत जल का स्तर लगातार गिर रहा है। इसके लिए हमें जल संरक्षण के लिए बताये गये हर तरीके पर कार्य करना होगा।

इस अभियान अंतर्गत पद्म श्री फुलबासन यादव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मे जनपद उपाध्यक्ष मनीष कुमार साहू एवं सरपंच यतीश सिन्हा के सहयोग से एवं जिला पंचायत सीईओ सुरुचि सिंह एवं जनपद पंचायत डोंगरगांव सीईओ अमिय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन से गांव में लोगों में जागरूकता लाने व लोगों को इस अभियान में जोड़े जाने के उद्देश्य से कलश यात्रा निकाली गई। पश्चात सभा का आयोजन किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए फुलबासन यादव ने कहा कि आज हर परिवार व हर गांव में नारियों को संगठित होने की आवश्यकता है। क्योंकि नारी ही नारायणी है। उसमें प्रकृति के संचालन की अपार शक्ति समाहित है। अतः हर नारी अपनी शक्ति को पहचानें और परिवार व समाज को सुशिक्षित, सुसंस्कारित व समृद्ध करने की दिशा में कार्य करे। इस अभियान में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे जिन्होंने नीर व नारी संरक्षण का शपथ लिया।

इस अवसर पर श्री पवन साय, श्री खूबचंद पारख, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, श्री भरत वर्मा, श्री कोमल सिंह राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी , श्री सौरभ कोठारी, श्री रविन्द्र वैष्णव, जिला पंचायत सदस्य जागृति यदु , मंडल के प्रमुख डॉ नीरेंद्र साहू, रामकुमार गुप्ता, लक्ष्मीनारायण गुप्ता एवं जनपद सदस्य डोंगरगांव रेशमा साहू, उमेश साहू, गेंदा बाई, ममता पटेल, जया साहू, दीपक पटेल, श्री भुवन साहू, दीना पटेल, राजू यादव एवं आसपास के क्षेत्र के ग्रामवासी उपस्थित रहे।