राजनांदगांव : जामा मस्जिद में रोजा इफतार में शामिल होकर महापौर ने मुस्लिम जमात को दी बधाई…

नन्हे रोजेदार बच्चों का का इस्तेकबाल कर रोजा इफतार किये

Advertisements

राजनांदगांव 2 मई। रमजान के महीने में रोजा इफतार के अवसर पर जामा मस्जिद पठान पारा में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख उपस्थित होकर रोजादारांे को रोजा इफतार के लिये खाने पीने का समान भेट कर रोजा इफतार कराकर बधाई दी।

इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री सुदेश देशमुख सहित नगर निगम के चेयरमेन श्री सतीश मसीह, पार्षदगण श्री अमीन हुड्डा, ऋषि शास्त्री एवं शरद पटेल ने जामा मस्जिद कमेटी मुस्जिम जमात के साथ बैठकर रोजा इफतार किये।


महापौर श्रीमती देशमुख ने रमजान की बधाई देते हुये कहा कि रमजान का पर्व एकता प्रेम और भाईचारा के साथ 30 दिनों के इबादत संयम सादगी और कुरान की आयतों को पढ़ अपने जीवन को बेहतर करने और सभी तरह के गुनाहों से और अपनी आदतों पर नियंत्रण करने व अल्लाह को याद करने का पर्व है उन्होंने पुनः रमजान पर्व की बधाई दी।

इस अवसर पर जामा मस्जिद के सरपरस्त नासिर जिन्दरान, हाजी अब्दुल रहमान सोलंकी, हाजी सैय्यद इकबाल हुसैन, मोहम्मतद रब्बानी बडगुजर, मो. फिरोज सोदागर ने महापौर सहित उपस्थितजनों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और जामा मस्जिद कमेटी व मुस्लिम जमात की ओर से महापौर का तहेदिल से सुक्रिया अदा किया गया।