राजनांदगांव : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 गैन्दाटोला में घमासान की स्थिति…

राजनांदगांव। जिले में 13 सीट जिला पंचायत क्षेत्र के लिए निर्धारित किया गया है । जिसमें से 8 सीटों पर महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित किया गया है। मात्र पांच सीट ऐसे हैं जहां पुरुष जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ सकते हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में पुरुषों के लिए अपने हेतु सीट तलाश रहे हैं। महिलाओं के लिए आरक्षित क्षेत्र क्रमांक 1, 2, 4 ,5, 6, 8 ,10एवं 11 यह आठों सीट पर महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।

Advertisements

मात्र पांच सीटों में पुरुष वर्ग चुनाव लड़ सकते हैं 3, 7 ,9 ,12 ,13 जिसमें से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 अनारक्षित होने के कारण गैन्दा टोला क्षेत्र में पुरुष दावेदारों की भीड़ लग गई है। गैन्दाटोला निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 में जिला पंचायत सदस्य का चुनावी बिगुल बज चुका है।भाजपा एवं कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी क्षेत्र में अपने-अपने हिसाब से जनसंपर्क कर रहे हैं और अपने-अपने पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिल जुल रहे हैं।जिला एवं प्रदेश मेंअपने-अपने पार्टी के नेताओं से अपने लिए पार्टी के टिकट मांगने के लिए आवेदन दे रहे हैं।

भाजपा की ओर से हिरेन्द्र साहू खोराटोला, गीता साहू जोशीलमती, सोहन साहू भोलापुर, किरण साहू हालेकोसा , किरण वैष्णव भंडारपुर ने अपनी अपनी दावेदारी पेश की है ।इसी प्रकार गैन्दाटोला क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से चार दावेदारों का नाम सामने आया है। जिसमें से राजकुमारी सिंन्हा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया, चुम्मन साहू जनपद सदस्य छुरिया, प्रकाश शर्मा गैन्दाटोला प्रमुख रूप से दावेदार हैं।लेकिन कांग्रेस के वर्तमान विधायक भोलाराम साहू एवं पूर्व विधायक छन्नी साहू अपने-अपने समर्थकों को टिकट दिलवाने के लिए लगे हुए हैं।यह तो वक्त ही बतायेगा कि कांग्रेस की टिकट किसे मिलेगी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चुम्मन साहू के टिकट के लिए दोनों विधायक विरोध कर रहे हैं। यदि चुम्मन साहू को टिकट मिलता है तो भविष्य में विधायक पद के दावेदार हो जाएगा।इस हिसाब से राजकुमारी सिन्हा एवं प्रकाश शर्मा के बीच फैसला होना निश्चित है।इन संबंधमें दिनांक 27 से 2021 सोमवार को मंडल भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें भाजपा की वरिष्ठ नेताओं ने विचार विमर्श किया गया ।

साहू समाज से चार दावेदार हैं। गैन्दाटोला जिला पंचायत क्षेत्र में अभी तक साहू समाज के प्रत्याशी ही चुनाव जीतते आया है जिसमें हाले कोसा निवासी किरण साहू बादराटोला निवासी हिरेंद्र कुमार साहू, गीता साहू जोशी लमती चुनाव में विजय होकर आए हैं। एवं श्रीमती छन्नी साहू विधायक बनने के पहले इसी क्षेत्र से चुनाव लड़कर जिला पंचायत सदस्य बनी है।

उस समय जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र का आधा से ज्यादा हिस्सा श्रीमती छन्नी साहू के जिला पंचायत क्षेत्र मेंआता था। इसी प्रकार इस निर्वाचन क्षेत्र में चार बार साहू समाज का प्रत्याशी चुनाव जीतते आया है। इस क्षेत्र में टिकट पाने के लिए भाजपा का एक नेता अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया है। और प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत छुरिया में सात जनपद सदस्यों को अध्यक्ष बनाने के नाम पर गुमराह किया जा रहा है।कुल मिलाकर अपने उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं।