राजनांदगांव जिला भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी घोषित…

अनुभव, युवा जोश और सामाजिक संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है

Advertisements

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय के सहमति से जिला भाजपा अध्यक्ष श्री कोमल सिंह राजपूत ने आज जिला भाजपा की नई कार्यकारिणी की घोषणा की है।

नवगठित कार्यकारिणी में समाज के सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करते हुए अनुभव, युवा जोश और सामाजिक संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है। यह नई कार्यकारिणी संगठन को सशक्त करने, जन-जन तक भाजपा की नीति-रीति पहुँचाने और आने वाले चुनावों में पार्टी को विजय दिलाने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

जिला भाजपा कार्यकारिणी (राजनांदगांव) – 2025

जिला उपाध्यक्षगण – श्री रोहित चंद्राकर, श्रीमती जागृति यदु,श्रीमती देव कुमारी साहू, श्रीमती किरण बारले ,श्री तरुण लहरवानी, श्री जगजीत सिंह भाटिया
जिला महामंत्री – श्री सौरभ कोठारी, श्री डिकेश साहू
जिला मंत्रीगण – श्री जैसल लाल बंटी ,श्री ऋषि देव चौधरी, श्री जैन कुमार मेश्राम, श्री बोधन साहू ,श्रीमती मीना पुजेरी ,श्रीमती प्रीति ताम्रकार
जिला कोषाध्यक्ष – श्री भावेश बैद ,सह कोषाध्यक्ष श्री आकाश चोपड़ा
जिला मीडिया प्रभारी – श्री अमर लालवानी, सह मीडिया प्रभारी श्री रवि सिन्हा , श्री रघु शर्मा प्रवक्ता श्री कैलाश शर्मा ,श्री राम कुमार गुप्ता कार्यालय मंत्री श्री अतुल रायजादा सह कार्यालय मंत्री श्री मुकेश ध्रुव कार्यालय प्रभारी श्री त्रिगुण टांक, कार्यालय सह प्रभारी श्री अरुण शुक्ला
जिला आई.टी. सेल संयोजक श्री मनीष गोलछा आईटी सेल सहसंयोजक श्री सूर्यकांत शर्मा एवं सोशल मीडिया संयोजक – श्री ईशान शर्मा सहसंयोजक श्री मुकेश शर्मा ,श्री देवेंद्र यदु

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि –
“भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। इस नई कार्यकारिणी की टीम संगठन को मजबूत बनाते हुए समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पार्टी की योजनाओं और विचारधारा को पहुँचाने का कार्य करेगी।”

प्रदेश नेतृत्व ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह टीम राजनांदगांव जिले में भाजपा को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी।