
राजनांदगांव जिले के खैरागढ विधान सभा उप चुनाव के लिए आज से आधिसूचना जारी होते हि नाम निर्देशन की प्रक्रिया जिला प्रशासन ने शुरु कर दी है जो कि 24 मार्च तक चलेगा ।प्रत्यासीयो के नामांकन फार्म वितरण और दाखिले के लिए जिला पंचायत कार्यालय राजनांदगांव को केन्द्र बनाया गया है रिटर्निग आफिसर लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि समान्य प्रत्यासी को प्रतिभूति की राशि दस हजार और अनूसूचित जाति और अनूसूचित जन जाति के अभ्यर्थीयो के लिए 5000 रु शुल्क निर्धारित की गई है ।

खैरागढ विधान सभा उप चुनाव के रिटर्निंग अफिसर ने बताया कि इस बार चुनाव लडने के इच्छुक प्रत्यासीयो को आन लाईन नामांकन की सुविधा पोर्टल के जरिये दी गई है ।हालाकि इसके बाद भी आन लाईन नामांकन की गई हार्ड कापी रिटर्निग आफिसर को जमा कराना होगा ।नामांकन की प्रक्रिया 11 बजे 03 बजे तक हि होगी ।
खैरागढ विधान सभा उप चुनाव चुनाव के लिए अभ्यर्थी के नाम निर्देशन की अंतिम तिथी 24 मार्च निर्धारित की गई है ।
रिटर्निग आफिसर ने बताया कि 25 मार्च को स्कूटनी की जायेगी खैरागढ विधान सभा उपचुनाव के लिए 12 अप्रेल को मतदान होगा वही मतो की गिनती 16 अप्रेल को की जायेगी।आज पहले दिन कोई भी प्रत्यासी ने अपना नामांकन दाखिला नही कराया है ।नाम निर्देशन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है और बैरिकेट्स लगाए गए हैं