राजनांदगांव : जिले में आखिरी दिन धान खरीदी का रिकॉर्ड टूटा : पूरे प्रदेश में राजनांदगांव जिला टॉप पर…

राजनांदगांव जिले में समर्थन मूल्य पर धान का रिकॉर्ड खरीदी हुई । आखिरी दिन 4 हजार किसानों ने धान बेचा और शाम को ही खरीदी को लॉक कर दिया गया । कुल 1लाख 26 हजार किसानों ने धान बेचा है। 82 लाख 52 हजार क्विंटल धान की खरीद हुई है । हालांकि खरीदी का लक्ष्य दूर रह गया लेकिन पूरे प्रदेश में यहां सबसे ज्यादा खरीदी हुई है । लिंकिंग का प्रतिशत 35 फिसदी है और प्रशासन के लिए धान परिवहन की चुनौती है धान की कस्टम मिलिंग भी बढ़ाने की चुनौती है पंजीकृत किसानों में से 14 हजार ने धान नहीं बेचा।

Advertisements