राजनांदगांव: जिले में आज 5 नए मरीज की पुष्टि, प्रदेश में 89 संक्रमित मरीज की पहचान, राजनांदगांव टोटल एक्टिव केस 117, आज सबसे ज्यादा जशपुर से 39 मरीज मिले…

राजनांदगांव में लगातार कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ता चला जा रहा है आज मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव 5 नए मरीज की पुष्टि हुई है जिसमें शहर में 4 व ग्रामीण ग्राम साकरा में एक मरीज मिलने की पहचान की गई है.

Advertisements

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के लखोली वार्ड में 3 तथा नीलगिरी पार्क कॉलोनी से 1 कोरोनावायरस मरीज मिला है

आज की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की मीडिया बुलिटिन दैनिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोनावायरस के कुल 144828 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है अभी तक 2545 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई है जिनमें अब तक कुल 1885 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा हे 647 मरीज सक्रिय हैं।

आज कुल 89 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला जशपुर से 39, दुर्ग व रायपुर से 14- 14 ,रायगढ़ व राजनांदगांव से 05-05, बलौदा बाजार एवं बलरामपुर से 04- 04, कवर्धा से 3, सरगुजा से 1, आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

वही आज राजनांदगांव से 5 संक्रमित मरीज की पहचान हुई है जिससे टोटल पॉजिटिव केस 218 हो गया है वही आज डिस्चार्ज होकर 11 मरीज घर को लौटे अब तक कुल 99 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए। वही अभी राजनांदगांव में टोटल एक्टिव केस 117 है।