राजनांदगांव : जिले में गुरूवार टीकावार के अंतर्गत सघन कोरोना टीकाकरण ,अब तक लगभग 7 लाख 75 हजार 68 लोगों ने लगवाया टीका….

जिले की जनसंख्या का लगभग 55 से 60 प्रतिशत का टीकाकरण अच्छा संकेत
अब तक 6 लाख 50 हजार लोगों ने लगवाया टीके का प्रथम डोज
सुरक्षित टीका, सुरक्षित परिवार जनअभियान के तहत बढ़ा गांव एवं शहरों में टीकाकरण का दायरा

राजनांदगांव 22 जुलाई 2021। जिले में गुरूवार टीकावार के अंतर्गत सघन कोरोना टीकाकरण किया गया। सुरक्षित टीका, सुरक्षित परिवार जनअभियान के तहत जनसामान्य में टीकाकरण के प्रति अपूर्व उत्साह रहा। गांव एवं शहरों में टीकाकरण का दायरा बढ़ा है। जिले में अब तक लगभग 7 लाख 75 हजार 68 लोगों ने टीका लगवा लिया है, जो जिले की जनसंख्या का लगभग 55 से 60 प्रतिशत है, जो एक अच्छा संकेत है। जिले में बुजुर्ग, दिव्यांगजन, महिलाओं की टीकाकरण में बहुत अच्छी सहभागिता रही है। जिले की महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही है कि अब तक 6 लाख 50 हजार लोगों ने टीके का प्रथम डोज लगवा लिया है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम पूरी ऊर्जा एवं प्रतिबद्धता के साथ टीकाकरण कार्य में लगी हुई है।

Advertisements

कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले के सभी नागरिकों से इस अभियान में टीकाकरण के लिए आव्हान किया है। उन्होंने कहा है कि सुरक्षित टीका सुरक्षित परिवार अभियान के तहत गुरूवार टीकावार व्यापक जनअभियान में शामिल होकर राजनांदगांव जिले को पूर्णत: सुरक्षित जिला बनाना है। उन्होंने कहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए सावधानी बरतने के साथ टीकाकारण सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा उपाय है। स्वयं को तथा अपने परिजनों को सुरक्षित रखने के लिए टीका लगाना जरूरी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वयं भी टीका लगाएं और दूसरों को भी टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करें।

टीकाकरण की मुहिम को तेज करते हुए उन सभी लोगों को लक्षित किया जाएगा, जिन्होंने अब तक टीके नहीं लगवाए हैं। हम सभी को और अधिक सक्रिय रहकर इस अभियान को अधिक सफल बनाना है । हमारी जागरूकता ही हमारा बचाव है। जिले के प्रत्येक पात्र-आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण होने तक हमारी मुहिम जारी रहेगी। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जिले में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है। जनमानस में कोरोना टीकाकरण के प्रति चेतना आई है और सामुदायिक भागीदारी से टीकाकरण कार्य हो रहा है।