राजनांदगांव परीक्षा में सफल होने के लिए जरूरी नहीं है कि 5 से 6 घंटे हर रोज पढ़ाई करो बल्कि जब मन हो तब भी पढ़ना चाहिए । ताकि जो पड़े वह याद हो जाए । यह कहना है कि कक्षा दसवीं में पूरे प्रदेश के मेरिट सूची में नौवें स्थान प्राप्त करने वाले शहर के बेटी मुस्कान का ।
Advertisements
जिले के वेसलीयन हिंदी माध्यम स्कूल में अध्ययनरत मुस्कान गजभिए के पिता भाऊ लाल गजभिए मजदूरी करते हैं और मां आशा गजभिए रसोईया का काम करती है।
टॉपर को बधाई देने पहुंचे शहर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली पार्षद सिद्धार्थ डोगरे ,एल्डरमैन अनिता बक्सरिया,एजाजुल रहमान,अबास खान,प्रीत साहू,चन्दन साहू।