राजनांदगांव : टोना टोटका कहकर कर दी महिला की हत्या, मामला पुत्र की मौत का , तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

राजनांदगांव बेटे की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाने के बाद मौत का आरोप महिला पर टोना के नाम पर लगाने वाली मां ने दो अन्य के साथ मिलकर कथित टोनी की इतनी पिटाई की कि उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । पुलिस ने विवेचना के बाद तीन लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

Advertisements

मोहला थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोनी प्रताड़ना का एक मामला प्रकाश में आया है ।10 जून की रात लगभग 8:00 बजे कथित टोनही एवं मृतिका सुपोतिन बाई सोरी शादी के कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे ।इसी बीच ग्राम कोल्हारठदोह निवासी सोभी राम सोरी संकाय बाई सोरी एवं संजय कुमार सोरी ने एक साथ होकर मारा पीटा, डंडे की चोट से लहूलुहान सुपोतिन बाई की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 232, 506, 302, 34, एवं टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4 – 5 का अपराध दर्ज किया है गौरतलब है कि सोभीराम सोरी एवं संकाय बाय सॉरी का पुत्र संदीप कुमार सोरी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी इसी मौत का आरोप माता-पिता ने कथित टोनही सुपोतिन बाई पर लगाते हुए कहा था कि उसने टोना जादू उसके पुत्र को दुर्घटना कर मरवा दिया हैं ।